मॉकड्रिल में परखी गई ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, सभी जगह ठीक मिली व्यवस्थाएं
जिले में छह जगह की गई मॉकड्रिल, तैयारियां मिली पूरी
जालौन : जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। शासन के निर्देश पर जिले के मेडिकल कालेज, जिला पुरुष चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन, कदौरा, कोंच, माधौगढ़ में मॉकड्रिल की गई। इसमें ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता परखी गई। चेकलिस्ट के अनुसार निर्धारित बिंदुओं की जांच की गई।
जिला पुरुष चिकित्सालय में राज्य स्तर से नामित नोडल अधिकारी डॉ अजय भाले की देखरेख में मॉकड्रिल की गई। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनेश कुमार की मौजूदगी में कोरोना से निपटने की तैयारियां परखी। सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। ऑक्सीजन प्लांट चलाकर देखा गया। ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील पाया गया। उसमें 98 प्रतिशत शुद्धता के साथ ऑक्सीजन सप्लाई हो रही थी। यहां पर 495 एलपीएम की दर से ऑक्सीजन बन रही थी। पाइप लाइन भी सही पाई गई और ऑक्सीजन का फ्लो रोगी के बिस्तर तक पाया गया। इसके बाद पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। यहां ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर क्रियाशील मिले। ड्यूटी रोस्टर भी उपलब्ध मिला। सभी जरूरी दवाएं भी उपलब्ध थी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में एसीएमओ आरसीएच डॉ वीरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में एसीएमओ परिवार कल्याण डॉ एसडी चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार भिटौरिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ महेश चंद्रा एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि ड़ॉ अरशद अली की देखरेख में मॉकड्रिल की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में व्यवस्थाएं ठीक मिली। कोंच में ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी खराबी मिली। जिसे ठीक करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। थोड़ी बहुत कमियां थी, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से निपटने की पूरी तैयारियां है। स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है।