मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संस्कृत भवनम् का करेंगे लोकार्पण
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश के नव-निर्मित भवन "संस्कृत भवनम्'' का सोमवार को लोकार्पण करेंगे। परम पूज्य श्री 1008 महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद स्वामी जी (उत्तम स्वामी) सारस्वत अतिथि होंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान अध्यक्ष श्री भरत बैरागी विशिष्ट अतिथि होंगे।
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान निदेशक श्री प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम 6 मार्च को 5.30 बजे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के भरत नाट्यम् गृह, तुलसी नगर भोपाल में होगा। "संस्कृत भवनम्” के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की साधारण सभा की बैठक संस्थान के मैत्रेयी सभागृह में होगी।