कोरोना से बचाव के उपायों पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : विश्व की सर्वाधिक संक्रामक बीमारी कोरोना से बचाव के उपायों को ले एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
राजा चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने रामपुरा नगर में मास्क लगाकर दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा देते हुए रैली निकाली। विश्व भर में संक्रामक रोग कोरोना से अनेक देशों में महामारी का संकट व्याप्त है ऐसी स्थिति में अपने देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठन अनेक उपाय करके लोगों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आज रामपुरा नगर में राजा चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सूवेदार अब्दुल मलिक,एनसीसी एएनओ अजय सिंह राजावत व लिपिक संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को मास्क लगाने व उचित दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर उपयोग करने व कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजा केशवेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य मनीष कुमार मोनस ने एनसीसी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।