गरीब असहाय, निर्धनों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्यकार्य नही है : गौरीशंकर वर्मा
जालौन : समाजसेवी पूर्व सभासद कमलाकांत दोहरे द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व सन्ध्या पर अपने नाना श्रद्धेय बालाप्रसाद दोहरे की स्मृति में के0के0 बिल्डिंग मैटीरियल हाउस मुहल्ला दलालनपुरा (ओरैया रोड), जालौन स्थित प्रतिष्ठान पर गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगो को 251 कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गौरीशंकर वर्मा मा0 विधायक उरई सदर ने कहां कि गरीब, असहाय,निर्धनों एवं बंचितो की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्यकार्य नही हो सकता है, उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी हमेशा असहाय एवं बंचितो के लिये संघर्ष किया और उनको अधिकार दिलाये मै भी उसी मुहम को आंगें बढ़ाता रहूँगा। उन्होंने समाजसेवी कमलाकांत दोहरे एवं उनके बड़े भाई रमाकांत दोहरे को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे भाई सभी जगह हो तो कभी भी कोई गरीब अपने आपने आप को असहाय महसूस नही करेगा। गिरीश गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जालौन, रमाकान्त दोहरे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व सभासद मलखान सिंह दोहरे, भगवान दास भगत, अरविन्द राना, के0जी0संतोष कुमार, छोटेलाल पूर्व फार्मासिस्ट,रमेश फौजी,राजेन्द्र प्रसाद, राकेश नंन्हे,अशोक फौजी,संतोष जाटव,अरविंद राठौर, दिनेश प्रजापति, डॉ0 घनाराम चौधरी, हरिकृष्ण दोहरे, गोविन्ददास, गोपीचरण, बादशाह सिंह, धीरज कुशवाहा, द्वारिका बाबा, शंकर बाबा, बृजमोहन विश्वकर्मा, लाखन सिंह,योगेंद्र कुमार,एम0पी0 सिंह,कुलदीप,अनिल दोहरे,पुष्पेंद्र कुमार,अंशुल,आशु दोहरे सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।