बुधनी सिटी यूनाइटेड बनी विजेता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्रिकेटर श्री गंभीर ने विजेता टीम को प्रदान की ट्राफी
भोपाल : प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच बुधनी सिटी यूनाइटेड ने 76 रनों से जीता। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री गौतम गंभीर ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भेरूंदा बुल्स एवं बुधनी सिटी यूनाइटेड के बीच खेला गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैच में कौन जीता कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि यहाँ आनंद का वातावरण बना। सभी को नई ऊर्जा, नई प्रेरणा मिली। इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें 4000 खिलाड़ी शामिल हुए।