कोविड की तैयारी में जनपद पास
टैगलाइन ----
कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल
जालौन : जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज और चयनित 4 सीएचसी पर नोडल अधिकारि नियुक्ति हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 600 ऑक्सीजन वाले बेड आरक्षित किए गए हैं। 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के 2 पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं 20 पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान अपर निदेशक डॉ केसी रॉय,डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ एसडी चौधरी, डॉ अरविंद भूषण, डब्ल्यूएचओ के एस एमओ आदि मौजूद रहे।