मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने पौध-रोपण किया
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में सप्तपर्णी, चंपा और टिकोमा के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 7वीं विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता की विजेता सुश्री कल्पना गुर्जर और सुश्री विद्या पटेल ने पौध-रोपण किया। ये दोनों खिलाड़ी खरगोन जिले के रायबीड़पुरा की हैं। किसान परिवार की इन खिलाड़ियों ने अगस्त 2022 में इटली में अंडर 26 महिला वर्ग प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और युगल वर्ग में भारत को पदक दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पत्रकार श्री आकाश सेन ने भी पौध-रोपण किया। सर्वश्री ओम प्रकाश सेन, निवेश चौकसे और श्रीमती चित्रा निवेश चौकसे भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सुश्री रितु सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री अरुण सिंह भदोरिया और श्री मोहित करोलिया भी मौजूद रहे।