ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में रामपुरा थाना प्रदेश में अब्बल
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा ,जालौन । ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी सूची में रामपुरा थाना पुलिस का प्रथम स्थान रहा है ।
ज्ञात हो कि सरकार ने ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों के प्रमुखों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं । इन शिकायतों के निस्तारण की प्रत्येक विभाग द्वारा मासिक समीक्षा की जाती है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ से नवंबर 2022 की जारी सूची में जनपद जालौन के रामपुरा थाना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । विवरण के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र की 49 ऑनलाइन शिकायतों का तुरंत शत-प्रतिशत निस्तारण किए जाने के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आइजीआरएस की सूची में रामपुरा थाना को प्रथम स्थान मिला है । थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ की देखरेख में जनसमस्याओं का अविलंब निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है । अपने सहयोगी उप निरीक्षकों एवं पुलिसकर्मियों के सहयोग से रामपुरा थाना क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने में सफलता मिलती है।