वन्य जंतु ज्ञान वर्धन हेतु जूनियर के छात्रों का दल कानपुर चिड़ियाघर रवाना
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : वन्य जंतुओं के प्रति ज्ञान वर्धन हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का एक दल कानपुर प्राणी उद्यान कानपुर के लिए रवाना हुआ ।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत बीआरसी कार्यालय टीहर से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का एक दल वन्य प्राणी उद्यान कानपुर के लिए रवाना हुआ। जूनियर क्लास के छात्र दल को हरी झंडी दिखाते हुए ग्राम प्रधान टीहर प्रदीप कुमार गौरव ने कहा कि बच्चों को एक्स्पोज़र विजिट करवाने से उनमें राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है जिससे उनमें और अधिक अच्छा करने का भाव उत्पन्न होता है।
खंड शिक्षा अधिकारी जी पी अवस्थी ने बताया कि ब्लॉक रामपुरा क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की परीक्षा में सम्मिलित छात्र छात्राओं एवम उनके अध्यापकों को एक्सपोजर विजिट में कानपुर के राजकीय प्राणी उद्यान एवम जूलोजिकल में ले जाया गया है इससे बच्चो में राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता में जहां स्पर्धा बढ़ेगी वही बच्चो और अभिवावकाे में परिषदीय स्कूलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा ताकि उक्त स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ेगी।इस मौके पर नितिन आनंद पाल,महेंद्र शिवहरे,अवधेश मिश्रा,अंब्रिश कुमार,नेहा परवीन,संजीव कुमार,इंद्रपाल सिंह अध्यापकों के अलावा विजय मिश्रा, बांके बिहारी सहित अनेक सम्मानित लोग मौजूद रहे।
वही इस तरह के विजिट की जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा प्रधान टीहर सहित शिक्षा विभाग की सराहना की गई।