पुलिस झंडा दिवस पर रामपुरा थाना में परेड कर झंडे को दी गई सलामी
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस पर रामपुरा थाना पुलिस ने परेड कर फ्लैग को सलामी दी ।
अवगत हो कि 23 नवंबर 1952 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा पुलिस कार्य के लिए सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था । यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है । गत सत्तर वर्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपनी सेवा के दौरान अनेक मुकाम स्थापित किए। गत 70 वर्ष से उत्तर प्रदेश पुलिस 23 नवम्बर पुलिस झंडा दिवस को गर्व व सम्मान के साथ मनाते आ रही है।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने एक नवंबर 2022 को पुलिस के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया जिसे आज रामपुरा थाना पुलिस के सभी रेंक के पुलिसकर्मियों द्वारा धारण कर परेड करके उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज को सलामी दी गई । थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह वैस के साथ उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह व पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया । इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी संदेश को पढ़कर सुनाया तथा पुलिस व जनता के बीच अच्छे संबंध स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण पाने का आह्वान किया ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ावा मिल सके।