प्रधानमंत्री मोदी ने मातृभाषा में चिकित्सा शिक्षा शुरू करने की सराहना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत हिंदी में करने की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम लाखों छात्रों को अपनी भाषा में चिकित्सा का अध्ययन करने और देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सशक्त करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह छात्रों के लिए अवसरों के विभिन्न द्वार खोलेगा।
गृह मंत्री श्री अमित शाह के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में हुआ यह शुभारंभ देश में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। इससे लाखों विद्यार्थी, जहां अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकेंगे, वहीं उनके लिए अवसरों के अनेक द्वार भी खुलेंगे।”