पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से हैंडपंप पर नहाते ग्रामीण की मौत
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : पड़ोसी की दीवार ढह जाने से हैंडपंप पर नहाते ग्रामीण की ठौर मौत हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी रघुवीर पाल उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र बैजनाथ पाल आज रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे अपने घर के आंगन में लगे हैंडपंप पर नहा रहे थे उसी समय पड़ोसी गंगाराम पाल के मकान की कच्ची दीवाल रघुवीर के मकान की पक्की दीवार को साथ लेकर ढह गई जो हैंडपंप पर नहाते रघुवीर के ऊपर गिरी जिससे वह दीवाल के मलबे के नीचे दब गए। मकान के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े व हैंड पंप के पास रघुवीर को दबा हुआ देखा। ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल रघुवीर को मलवे के बाहर निकाला । उपचार होने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई । ग्रामीणों व परिजनों ने दीपावली के पर्व के कारण बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।