क्षेत्र पंचायत की बैठक में रामपुरा के समग्र विकास की योजनाओं पर लिए गए निर्णय
बाढ़ पीड़ित गांव के प्रधानों ने मदद के लिए दिया ज्ञापन
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : विकासखंड रामपुरा की समस्त ग्राम पंचायतों के समग्र विकास हेतु क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें बाढ़ प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधानों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद एवं बाढ़ बचाव के लिए स्थाई हल निकाले जाने की मांग की।
विकास खंड कार्यालय रामपुरा के सभागार में ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने गत दिनों बाढ़ की विभीषिका पर चिंता हुए बाढ़ से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त कर अधिकारियों से भेंट करके इस समस्या के निदान हेतु काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको देश के प्रधानमंत्री के द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान के तहत अपने अपने घरों के आसपास स्वयं सफाई करके अपने अगल-बगल के वातावरण को स्वच्छ एवं पवित्र रखना है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की तैनाती के बाद से हम सब उन पर निर्भर हो गए फलतः हम अपने अपने घरों के आसपास आज से 20 वर्ष पूर्व जैसी स्वच्छता नहीं रख पा रहे हैं परिणाम स्वरूप बीमारियां फैल रही हैं, अतः हम सब को स्वस्थ रहने के लिए स्वयं स्वच्छता अभियान में जुट कर अपना अपना मोहल्ला स्वच्छ करना होगा । ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस विकासखंड की 44 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं इसके लिए मैं निरंतर काम करता हूं । उन्होंने ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने अपने गांव के विकास के खुले मंच से सुझाव मांगे एवं आश्वत किया कि किसी भी समस्या के निदान हेतु अपने विकासखंड के लोगों के साथ खड़ा हूं । श्री सिंह ने बाढ़ आपदा काल में दिन-रात जुट कर लोगों की मदद करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी में गाय के संरक्षण में आ रही परेशानियों पर ध्यानाकर्षण कराया एवं ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद विकासखंड की सोलह ग्राम पंचायतो मे गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। गायों के भोजन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में नेपियर घास उगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि गोवंश को भूख का सामना न करना पड़े एवं किसानों की भी फसल का नुकसान न हो। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिवों से कहा कि मुख्यमंत्री आवास सूची में पात्र लोगों के नाम शामिल किए जाएं एवं सार्वजनिक शौचालय की कमियों को दूर करवा कर उन्हें ठीक ढंग से संचालित किया जाय। ग्राम पंचायतों के सचिवालय आवश्यकतानुसार ठीक कराए जाएं यदि नए कमरों की आवश्यकता हो तो बताएं उनके लिए योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी, थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार बैस ने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी, भारत सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), महेंद्र सिंह जेई, बसंतलाल सहायक विकास अधिकारी, जगदंबा प्रसाद सहायक विकास अधिकारी, प्रदीप गौरव ग्राम प्रधान टीहर, प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, सुनील कुमार निषाद प्रधान सहित लगभग 42 ग्राम प्रधान एवं तेतालिस क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ित गांव की प्रधानों ने दिया ज्ञापन
विकासखंड रामपुरा क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों के गावों में बाढ़ के पानी ने जमकर तांडव मचाया। प्रतिवर्ष आने वाली विनाशकारी बाढ़ से बचाव के स्थाई निदान हेतु ग्राम प्रधान महटोली , नरौल , सुल्तानपुरा, हिम्मतपुर, निनावली जागीर, गुढा, डिकौली जागीर, मिर्जापुरा जागीर, जायघा, भिटौरा, बिलौड के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह एवं खंड विकास अधिकारी को सौंपा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शीघ्र ही ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर पहले जिलाधिकारी एवं बाद में मुख्यमंत्री से भेंट कर इस समस्या के स्थाई निदान हेतु मांग करेंगे