मच्छर जनित बीमारियों वाले क्षेत्र में बीस दिन अभियान चलाए आशा कार्यकर्ता
जिला स्तरीय बैठक में संचारी रोग दस्तक अभियान को लेकर बनाई रणनीति
जालौन : संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अभियान से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि अभियान में जो भी विभाग जुड़े है, वह जल्द अपना माइक्रोप्लान बनाकर दे दें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया जहां भी मच्छरजनित बीमारियों के मरीज मिले, उस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को निर्देशित कर दिया जाएगा कि वह बीस दिन तक उस क्षेत्र में लगातार सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी वेक्टर बोर्न डा. अरविंद भूषण ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान की शुरूआत पहली अक्टूबर को जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण के साथ होगी। 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बुखार रोगी, इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगियों, टीबी रोगियों, कुपोषित बच्चों की सूची बनाएगी। साथ ही ऐसे स्थानों को चिह्नित कर सूची बनाएंगी, जहां मच्छरों के प्रजनन की संभावनाएं हैं। यही नहीं आशा अपने क्षेत्र में हर बीसवे घर में जागरूकता संबंधी स्टीकर चिपकाएंगी। साथ ही जिन घरों में संभावित रोगी है, उनके घरों के बाहर भी स्टीकर चिपकाने का काम होगा। आशा कार्यकर्ता रोजाना अपनी रिपोर्ट संबंधित एएनएम को देगी और एएनएम के माध्यम से बीसीपीएम तक रिपोर्ट भेजी जाएगी। बीसीपीएम रिपोर्ट को जिला मुख्यालय भिजवाने का काम करेंगे। पूरी सूची सीएस इंट्री एप पर डाउनलोड होगी।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा, नगर विकास, पंचायती राज विभाग, नगरीय निकाय, पशुपालन, बाल विकास विभाग, दिव्यांगजन, कृषि, सिंचाई, सूचना और उद्यान विभाग सहयोगी के रुप में शामिल किए है। यह सभी विभाग संचारी रोगों की रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान बनाकर काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह,बॉयोलॉजिस्ट भावना वर्मा, डा. इदरीश मुहम्मद, कुलदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।