बच्चों को स्वच्छता के बारे में किया जागरूक
कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित
सर्वोदय इंटर कालेज की छात्रा मेघा चौधरी प्रतियोगिता में रहीं अव्वल
जालौन : जिला महिला अस्पताल के कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत “एक कदम स्वच्छता की ओर” विषय पर मोहल्ला पटेलनगर स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित हुई| इसमें कक्षा सात से लेकर कक्षा नौ तक के 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एनआर वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामाजिक सहभागिता को बढावा देना है। सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चों का जुड़ाव बढाना है। बच्चों ने घर, दरवाजे, सार्वजनिक स्थल, सड़क, अस्पताल में स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के चित्र बनाए हैं। स्वच्छता को लेकर नयी पीढ़ी जागरूक हुई हैI । उन्होंने स्वच्छता के फायदे बताते हुए बच्चों से कहा कि अपने शरीर और परिवेश को साफ सुथरा रखे। इससे बीमारियां नहीं आती हैं। कई बीमारियों का कारण गंदगी और दूषित भोजन होता है। उन्होंने साफ और ताजा भोजन करने पर जोर दिया एवं उसके फायदे बताए।
सर्वोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार निरंजन ने कहा कि स्वच्छता को लेकर समाज में लोगों की सोच बदल रही है। बच्चे भी स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे हैं। यह स्थिति बता रही है कि देश में बदलाव हो रहा है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की मानसिक स्थिति का पता चलता है। जिस तरह बच्चों ने अलग अलग स्वच्छता को लेकर चित्र बनाए हैं, वह काबिले तारीफ है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना की और इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल ने पुरस्कृत बच्चों की सूची बनाई। इसमें पहला स्थान कक्षा नौ की छात्रा मेघा चौधरी को मिला। दूसरे स्थान पर कक्षा आठ की राधा यादव रहीं। तीसरा स्थान कक्षा आठ की नैनसी को मिला। सांत्वना पुरस्कार सुहाना वर्मा, सुनील कुमार,प्रदुम्न प्रजापति को मिला। सभी कक्षा नौ के विद्यार्थी हैं। संचालन सुशील कुमार मौर्य ने किया। इस दौरान शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहीं।