भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मेला संपन्न
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य मेला संपन्न हुआ ।
भारतीय जनता पार्टी रामपुरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में डॉक्टर विनय पांडे एमओईसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा, डॉ प्रदीप यादव, डॉ धर्मेंद्र आर्य ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बटेश्वर पाल , मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी, संतोष प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष, ब्रह्म प्रकाश वर्मा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा , सुरेंद्र सिंह सेंगर कोषाध्यक्ष , हरेंद्र सिंह चंदेल शक्ति केंद्र संयोजक , बेटू महन्त, मिट्ठू चिरवारिया, मुकेश कुमार सिंह सेंगर फार्मासिस्ट सहित अनेक क्षेत्रीय सम्मानित लोक मौजूद थे।