जालौन : आयुष्मान भारत दिवस (23 सितंबर) पर विशेष
अब तक 1.82 लाख लाभार्थियों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
17039 लाभार्थियों को मिली इलाज की सुविधा
जालौन : प्रधानमंत्री के द्वारा 23 सितंबरवर्ष 2018 को जिस महत्वकांक्षा के साथ आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी, वह अब धरातल पर दिखने लगी है। शुरुआत में जिले के चार अस्पतालों को योजना के अंतर्गत लाभार्थी मरीजों के इलाज के लिए पंजीकृत किया गया था। धीरे धीरे जनपद के महत्वपूर्ण अस्पताल भी इस योजना से जुड़कर लाभार्थियों को निशुल्क उपचार की सुविधा दे रहे हैं। वर्तमान में जनपद के 18 अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं। आज चार वर्ष बीतने के बाद कुल 1.82 लाख लाभार्थियों को योजना से आच्छादित कर दिया गया है। जिसमें से 17039 मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि योजना के चार साल होने पर विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे अंत्योदय लाभार्थियों एवं उत्तर प्रदेश पंजीकृत कामगार श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही योजना में उपचारित मरीजों से उपचार संबंधित फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में तीन राजकीय और दो निजी चिकित्सकालयों को सबसे अधिक मरीजों के उपचार करने के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इलाज के मामले में जालौन बुंदेलखंड में सबसे आगे
जनपद में योजना के डीपीसी डॉ आशीष ने बताया कि 17 हजार से अधिक मरीजों को उपचार की सुविधा दिलाने में जालौन पूरे बुंदेलखंड में सबसे आगे, प्रदेश में 19वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि झांसी मंडल समेत समूचे बुंदेलखंड में जनपद जालौन में ही केवल 17 हजार से अधिक मरीजों का उपचार योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया है जिसमें 19.52 करोड रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसके बाद झांसी जहां 12795, बांदा 8449, ललितपुर 6515, महोबा 5775, हमीरपुर 5112, और चित्रकूट में 4426 लाभार्थियों का उपचार योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया है।यही नहीं पूरे प्रदेश में जनपद जालौन कई बड़े जनपदों को पीछे छोड़ते हुए 19वें स्थान पर है।
बोली लाभार्थी
उरई में जिला महिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र ने मेरा और मेरे परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया है। राशनकार्ड से सूची में नाम देखने पर आयुष्मान मित्र ने मुझे परिवार के सभी सदस्यों के साथ आधार कार्ड लेकर अस्पताल बुलाया और फिर सभी का कार्ड बन सका है। अभी तक तो इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ी है, लेकिन जैसा बताया गया है इस कार्ड से इलाज बिना पैसों का होगा।
गौरा देवी, उरई
--------------------------------------------------------------
जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर एक नजर
वर्ष आयुष्मान कार्ड बने इलाज कराया
2018 23822 899
2019 59436 3598
2020 29911 3052
2021 48499 5694
2022 20385 3796
----------------------------------------------------------
कुल योग 182053 17039
---------------------------------------------------------
टोलफ्री नंबर-1800-1800-4444, 14555
योजना के कुल लक्षित लाभार्थियों की संख्या-103680 लाभार्थी परिवार