एमसीए 16 से 31 अगस्त, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करेगा

एमसीए 16 से 31 अगस्त, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करेगा


कैबिनेट सचिवालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) 16 से 31 अगस्त, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है।


कार्यक्रम के तहत एमसीए में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव द्वारा शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा, स्वच्छता पखवाड़ा के हिस्से के रूप में, मंत्रालय में इस अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, जैसे; फर्नीचर सहित बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं का निपटान, पुरानी फाइलों और अभिलेखों की समीक्षा और निपटान, स्वच्छता पर वेबिनार, स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता आदि।


इस अवधि में कॉरपोरेट कार्य महानिदेशक के तहत क्षेत्रीय कार्यालयों समेत मंत्रालय के विभिन्न वैधानिक प्राधिकरण तथा संबद्ध कार्यालय भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS