प्रधानमंत्री मोदी कल चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा करेंगे


भारत में पहली बार शतरंज ओलंपियाड आयोजित किया जा रहा है, भारत इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल उतार रहा है


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।


प्रधानमंत्री ने 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था। स्विट्जरलैंड स्थित फिडे मुख्यालय जाने से पहले यह मशाल 40 दिनों की अवधि में करीब 20,000 किलोमीटर की यात्रा करके देश के 75 ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरी और महाबलीपुरम में इसका समापन हुआ।  


44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई 2022 से लेकर 9 अगस्त 2022 के दौरान चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। 1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 187 देशों के हिस्सा लेने के साथ ही यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी। भारत इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भी उतार रहा है जिसमें 6 टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS