18 प्लस वालों के लिए शुरू हो गई प्रीकाशन डोज, जरूर कराए टीकाकरण : सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा

18 प्लस वालों के लिए शुरू हो गई प्रीकाशन डोज, जरूर कराए टीकाकरण : मुख्य चिकित्सा अधिकारी  कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी  जालौन : कोविड 19 से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए सत्र (बूथ) आयोजित हो रहे हैं। सभी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र (बूथ) पर जाकर निशुल्क टीकाकरण जरूर करवा लें। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कही।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर 15 जुलाई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज (एहितयाती खुराक) लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान में लाभार्थियों को प्रीकाशन डोज में वही वैक्सीन लगाई जाएगी, जो पहले लगाई जा चुकी हो। उन्होंने बताया कि पहले प्रीकाशन डोज 9 माह अथवा 39 सप्ताह के अंदर लगाई जाती थी लेकिन शासन के निर्देश पर उसका समय घटाकर 6 माह अथवा 26 सप्ताह कर दिया गया है। ऐसे में उन सभी लाभार्थियों को प्रीकाशन डोज लगाई जाएगी, जिनका दूसरी डोज से छह माह या 26 सप्ताह का समय पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभाीर्थियों का टीकाकरण का समय हो गया है, वह अपने नजदीकी बूथ पर जाकर प्रीकाशन डोज लगवा लें।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लक्षित आबादी 12.54 लाख के सापेक्ष 102.38 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 91.28 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए तीसरे यानी ऐहितयाती डोज लगना शुरू हो गई है। पहले दिन ऐहितयाती डोज लगवाने के लिए जिले में 81 सत्र (बूथ) आयोजित किए गए। इसमें लाभार्थियों को ऐहितयाती डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि टीम को निर्देशित कर दिया गया है कि ऐहितयाती डोज लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि लाभा​र्थी को कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए पहली और दूसरी खुराक में जो वैक्सीन लगाई गई थी, वहीं वैक्सीन प्रीकाशन डोज में भी लगाई जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने नजदीकी बूथ पर जाकर निशुल्क प्रीकाशन डोज लगवा लें। इसके लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज न आए और उनका समय पूरा हो गया हो तो वह भी बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

18 प्लस वालों के लिए शुरू हो गई प्रीकाशन डोज, जरूर कराए टीकाकरण : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी

जालौन : कोविड 19 से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए सत्र (बूथ) आयोजित हो रहे हैं। सभी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र (बूथ) पर जाकर निशुल्क टीकाकरण जरूर करवा लें। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कही।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर 15 जुलाई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज (एहितयाती खुराक) लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान में लाभार्थियों को प्रीकाशन डोज में वही वैक्सीन लगाई जाएगी, जो पहले लगाई जा चुकी हो। उन्होंने बताया कि पहले प्रीकाशन डोज 9 माह अथवा 39 सप्ताह के अंदर लगाई जाती थी लेकिन शासन के निर्देश पर उसका समय घटाकर 6 माह अथवा 26 सप्ताह कर दिया गया है। ऐसे में उन सभी लाभार्थियों को प्रीकाशन डोज लगाई जाएगी, जिनका दूसरी डोज से छह माह या 26 सप्ताह का समय पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभाीर्थियों का टीकाकरण का समय हो गया है, वह अपने नजदीकी बूथ पर जाकर प्रीकाशन डोज लगवा लें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लक्षित आबादी 12.54 लाख के सापेक्ष 102.38 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 91.28 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए तीसरे यानी ऐहितयाती डोज लगना शुरू हो गई है। पहले दिन ऐहितयाती डोज लगवाने के लिए जिले में 81 सत्र (बूथ) आयोजित किए गए। इसमें लाभार्थियों को ऐहितयाती डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि टीम को निर्देशित कर दिया गया है कि ऐहितयाती डोज लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि लाभा​र्थी को कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए पहली और दूसरी खुराक में जो वैक्सीन लगाई गई थी, वहीं वैक्सीन प्रीकाशन डोज में भी लगाई जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने नजदीकी बूथ पर जाकर निशुल्क प्रीकाशन डोज लगवा लें। इसके लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज न आए और उनका समय पूरा हो गया हो तो वह भी बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS