जालौन : पहूज नदी में नहाने गए दो मजदूर युवक डूबे, शव बरामद

पहूज नदी में नहाने गए दो मजदूर युवक डूबकर मरे : शव बरामद

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : नदी में नहाने गए दो मजदूर युवकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई l

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम निनावली जागीर निवासी राघवेंद्र उर्फ कलू उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र शंकर दोहरे व ज्ञान सिंह उर्फ टिंकल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र भैयालाल दौहरे निवासी गण निनावली जागीर अपने गांव के निकट पहूज नदी के किनारे बीसा खार के पास मसान बाबा के मंदिर पर निर्माण कार्य में मजदूरी करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे, पसीने से लथपथ होने पर उन्होंने नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई लेकिन अधिक गहराई के कारण वह दोनों नदी से बाहर नहीं निकल पाए परिणाम स्वरूप दोनों युवकों की पानी में डूब कर मृत्यु हो गई l घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवकों की खोज कराई, काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए l पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS