योग की सहजता ही इसकी विशेषता : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि योग की सहजता ही इसकी विशेषता है। उन्होंने कहा कि योग घर पर, कामकाज के बीच ब्रेक के समय या फिर कुछ लोगों के साथ मिलकर किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि योग के लिए बस एक योग मैट और थोड़ी सी जगह की जरूरत होती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया:
‘‘योग की सुंदरता इसकी सादगी में है। आपको केवल एक योगा मैट और कुछ खाली जगह चाहिए।
योग घर पर, वर्क ब्रेक के दौरान या समूह में किया जा सकता है।
मुझे आशा है कि आप इसका नियमित अभ्यास करेंगे..’’