जालौन : माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : थानाध्यक्ष रामपुरा

माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : थानाध्यक्ष रामपुरा  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि समाज का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा l  आज रामपुरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक एवं धर्म गुरुओं के बीच थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार प्रजापत ने अपील की कि प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति की जवाबदेही है कि समाज व देश में अमन कायम रहे l सोशल मीडिया अथवा आम बोलचाल की भाषा में किसी जाति धर्म संप्रदाय विशेष पर टीका टिप्पणी न करें , मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ विवादित तकरीर ना करें l उन्होंने स्पष्ट कहा यदि किसी व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा अतः सभी लोग अपने अपने उत्तरदायित्व का पालन कर एक दूसरे से संपर्क करके समाज में अमन कायम करने के दायित्व का निर्वहन करें l थानाध्यक्ष ने गोवंश की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंश का उत्पीडन न करें एवं खेतों पर आरी वाले तार ना लगाएं l  इस अवसर पर उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार कठेरिया, विजय द्विवेदी अध्यक्ष व्यापार मंडल जगम्मनपुर अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुरा, विकास सिंह प्रधान ,राम शंकर प्रधान ,अंकित याज्ञिक , रविंद्र सिंह सिद्धपुरा, अरविंद सिंह हनुमंतपुरा, सौरभ सिंह प्रधान जायघा, तेजसिंह भैलावली, सुरेंद्र कुमार छौना, सतेंद्र सिंह हिम्मतपुर, मुइन रजा, मुजरिफ हनफी इमाम रामपुरा, मोहम्मद खुर्शीद इमाम जगम्मनपुर, शिव कुमार सिंह गौर ऊमरी, संतोष प्रजापत रामपुरा आदि लगभग आधा सैकड़ा गणमान्य नागरिक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे lमाहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : थानाध्यक्ष रामपुरा  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी  रामपुरा, जालौन : थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि समाज का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा l  आज रामपुरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक एवं धर्म गुरुओं के बीच थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार प्रजापत ने अपील की कि प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति की जवाबदेही है कि समाज व देश में अमन कायम रहे l सोशल मीडिया अथवा आम बोलचाल की भाषा में किसी जाति धर्म संप्रदाय विशेष पर टीका टिप्पणी न करें , मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ विवादित तकरीर ना करें l उन्होंने स्पष्ट कहा यदि किसी व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा अतः सभी लोग अपने अपने उत्तरदायित्व का पालन कर एक दूसरे से संपर्क करके समाज में अमन कायम करने के दायित्व का निर्वहन करें l थानाध्यक्ष ने गोवंश की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंश का उत्पीडन न करें एवं खेतों पर आरी वाले तार ना लगाएं l  इस अवसर पर उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार कठेरिया, विजय द्विवेदी अध्यक्ष व्यापार मंडल जगम्मनपुर अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुरा, विकास सिंह प्रधान ,राम शंकर प्रधान ,अंकित याज्ञिक , रविंद्र सिंह सिद्धपुरा, अरविंद सिंह हनुमंतपुरा, सौरभ सिंह प्रधान जायघा, तेजसिंह भैलावली, सुरेंद्र कुमार छौना, सतेंद्र सिंह हिम्मतपुर, मुइन रजा, मुजरिफ हनफी इमाम रामपुरा, मोहम्मद खुर्शीद इमाम जगम्मनपुर, शिव कुमार सिंह गौर ऊमरी, संतोष प्रजापत रामपुरा आदि लगभग आधा सैकड़ा गणमान्य नागरिक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे l

माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : थानाध्यक्ष रामपुरा

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि समाज का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा l

आज रामपुरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक एवं धर्म गुरुओं के बीच थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार प्रजापत ने अपील की कि प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति की जवाबदेही है कि समाज व देश में अमन कायम रहे l सोशल मीडिया अथवा आम बोलचाल की भाषा में किसी जाति धर्म संप्रदाय विशेष पर टीका टिप्पणी न करें , मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ विवादित तकरीर ना करें l उन्होंने स्पष्ट कहा यदि किसी व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा अतः सभी लोग अपने अपने उत्तरदायित्व का पालन कर एक दूसरे से संपर्क करके समाज में अमन कायम करने के दायित्व का निर्वहन करें l थानाध्यक्ष ने गोवंश की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंश का उत्पीडन न करें एवं खेतों पर आरी वाले तार ना लगाएं l

इस अवसर पर उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार कठेरिया, विजय द्विवेदी अध्यक्ष व्यापार मंडल जगम्मनपुर अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुरा, विकास सिंह प्रधान ,राम शंकर प्रधान ,अंकित याज्ञिक , रविंद्र सिंह सिद्धपुरा, अरविंद सिंह हनुमंतपुरा, सौरभ सिंह प्रधान जायघा, तेजसिंह भैलावली, सुरेंद्र कुमार छौना, सतेंद्र सिंह हिम्मतपुर, मुइन रजा, मुजरिफ हनफी इमाम रामपुरा, मोहम्मद खुर्शीद इमाम जगम्मनपुर, शिव कुमार सिंह गौर ऊमरी, संतोष प्रजापत रामपुरा आदि लगभग आधा सैकड़ा गणमान्य नागरिक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS