जालौन : विद्युत बिल एकमुश्त समाधान योजना शिविर 20 जून को जगम्मनपुर में
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत बिल में संशोधन कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने हेतु व उन्हे उत्पीड़न की कार्रवाई से बचाने हेतु 20 जून सोमवार को ग्राम जगम्मनपुर में शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें क्षेत्रीय विधायक सहित जनपद के विद्युत अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी अभिषेक सोनकर ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में दिनांक 20 जून सोमवार को प्रातः 9 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन सहित जनपद व उपखंड स्तरीय विद्युत अधिकारी मौजूद रहेगें , अतः विद्युत उपभोक्ता योजना का अपने अपने बिलों में संशोधन करवा कर इस योजना का लाभ उठाएं l