जालौन : 11 पीएचसी, 7 हेल्थ वेलनेस सेंटर को कायाकल्प अवार्ड
पीएचसी शेखपुर बुजुर्ग को मिला जिले में पहला स्थान
जालौन : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के माध्यम से लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। जिले के 11 पीएचसी एवं 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इस बार कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। जालौन ब्लाक के पीएचसी शेखपुर बुजुर्ग को जिले में पहला स्थान मिला है। उसे पुरस्कार स्वरुप दो लाख रुपये मिलेंगे। पुरस्कार में मिली राशि का इस्तेमाल वहां स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए किया जाएगा। जबकि इसी में पच्चीस फीसदी राशि स्टाफ को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि जिले में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। जहां पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) तैनात है। यह सीएचओ वहां आने वाले मरीजों की बीपी, शुगर आदि स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए प्रशिक्षित है। चिकित्सक से आनलाइन परामर्श हासिल कर यह सीएचओ मरीज को एचडब्लूसी से ही दवा मुहैया करा देते हैं। गैर संचारी रोगों के मामले में यह सीएचओ ग्रामीणों का हेल्थ कार्ड भी तैयार करती है। शुगर, बीपी, कैंसर जैसे मरीजों को चिह्नित कर उनके इलाज का प्रबंध करती है।
जनपदीय कायाकल्प परामर्शदाता डा. अरुण कुमार ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दो स्तर पर जांच की गई है। इसमें बायोमेडिकल कचरे का निस्तारण, संक्रमण नियंत्रण, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले काम समेत सात क्षेत्रों में करीब 120 बिंदुओं पर टीम ने विस्तार से रिपोर्ट तैयार की। उसी के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कार के लिए चुने जाते हैं।
केंद्र का नाम प्राप्तांक पुरस्कार राशि
पीएचसी शेखपुर बुजुर्ग 83.41 2.00 लाख
पीएचसी ईटों 80.23 50 हजार
पीएचसी भेड़ 78.86 50 हजार
पीएचसी गोवर्धनपुरा 76.64 50 हजार
पीएचसी उरगांव 77.27 50 हजार
पीएचसी कुठौंद 75.68 50 हजार
पीएचसी आटा 75.00 50 हजार
पीएचसी डकोर 74.32 50 हजार
पीएचसी ऐर 73.86 50 हजार
पीएचसी रामपुरा 73.16 50 हजार
यूपीएचसी बघौरा 73.15 50 हजार
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चमारी को मिला पहला स्थान
जनपदीय कायाकल्प परामर्शदाता डा. अरुण कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत पहली बार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी शामिल किया गया था। पहली बार 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने सहभागिता की थी। इसमें सात पुरस्कार के लिए चयनित हुए है। उनमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चमारी को कायाकल्प में जिले में पहला स्थान मिला है। उसे पुरस्कार स्वरुप एक लाख रुपये मिलेंगे। एचडब्ल्यूसी क्योलारी को दूसरा स्थान मिला है। उसे पुरस्कार स्वरुप पचास हजार मिलेंगे। तीसरा स्थान खर्रा को मिला है। उसे 35 हजार मिलेंगे। इसके अलावा मिनौरा, तीतरा, मड़ोरा और छौंक को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन्हें 25-25 हजार रुपये मिलेंगे।