उरई : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम शपथ ग्रहण के साथ हुआ संपन्न
नोडल केंद्र दयानंद वैदिक कॉलेज उरई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 मई से 31 मई 2022 तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया l इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल केंद्र दयानंद वैदिक कॉलेज में एवं जनपद के अन्य महाविद्यालयों में प्रभात फेरी कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली कार्यक्रम, जागरूकता प्रशिक्षण संगोष्ठी संबंधी कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाया गया l सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित संदेश में सभी को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों के कठोरता से पालन पर विशेष बल दिया गया एवं इसके अंतर्गत बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, वाहन का तेज गति से नहीं चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना, 18 वर्ष की आयु पूर्ण ना होने तक वाहन नहीं चलाना, सड़क पर स्टंट इत्यादि ना करना एवं वाहन से वाहन के बीच दूरी बनाए रखना इत्यादि अनेकों यातायात के नियमों के पालन करने एवं इन नियमों को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया गया l सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम जनपद के समस्त महाविद्यालयों द्वारा संचालित कर यातायात के नियमों के पालन करने हेतु सभी आम जनमानस तक जागरूकता संदेश दिया गया l नोडल केंद्र दयानंद वैदिक कॉलेज में आज विद्यार्थियों के समक्ष सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कर उसके पालन पर जोर दिया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ. राजेश चंद्र पाण्डेय ने युवाओं को जागरूक रहने एवं जागरूकता फैलाने हेतु आगे आने का संदेश दिया l सड़क सुरक्षा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुरेंद्र यादव ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम के इस अवसर पर रामप्रताप सिंह, डॉ राजेश पालीवाल, डॉ.नीता गुप्ता, डॉ सुरेंद्र मोहन यादव, डॉ. नमो नारायण दीक्षित एवं डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी सहित कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l