जालौन : अवैध संचालित बसों द्वारा दोगुना किराया वसूल कर यात्रियों से खुली लूट

जालौन : अवैध संचालित बसों द्वारा दोगुना किराया वसूल कर यात्रियों से खुली लूट

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर, जालौन : बिना परमिट अवैध रूप से संचालित बसों द्वारा दोगुना किराया वसूल कर यात्रियों से खुलेआम लूट की जा रही है l 

जनपद जालौन की उत्तरी पश्चिमी सीमा का अंतिम ग्राम जगम्मनपुर चार जनपद जालौन,औरैया, इटावा , भिंड का सेंटर प्वाइंट होने से यहां यात्रियों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है l उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम अथवा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जगम्मनपुर से औरैया, इटावा, भिंड के लिए बसों के परमिट जारी कर परिवहन का उचित प्रबंध नहीं किया गया इसलिए सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों व अन्य यात्रियों को सुविधा देने हेतु कुछ ग्रामीणों ने कबाडी मार्केट से कुछ खटारा बसों को खरीद कर उन पर रंग रोशन करवा कर अंतर्जनपदीय परिवहन प्रारंभ कर दोगुना किराया वसूल करके यात्रियों को लूटने का काम शुरू कर दिया है ! ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा 17 सितंबर 2021 को जो किराया निर्धारित किया उसमें साधारण बस सेवा ₹1.50 (डेढ़ रुपया) प्रति किलोमीटर ,डीलक्स बस सेवा 1.70 रुपया प्रति किलोमीटर, डीलक्स वातानुकूलित बस सेवा ₹ 2.00 प्रति किलोमीटर,वोल्वो लग्जीरयस बस सेवा ढाई रुपया प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है और उक्त कराया उन मार्गों पर है जहां बसों को टूल टैक्स भी देना पड़ता है किंतु ग्राम जगम्मनपुर से औरैया जनपद अंतर्गत भीखेपुर की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है और इस बीच में कोई टोल टैक्स भी नहीं है फिर भी उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के द्वारा जारी किराया सूची ₹ 1.50 प्रति किलोमीटर की दर से यहां 20 किलोमीटर का किराया ₹30 होना चाहिए किंतु इन खटारा बसों के संचालक इस 20 किलोमीटर की दूरी का किराया ₹ 50 से ₹ 60 तक वसूल करके करते हैं l यात्रियों द्वारा विरोध करने व अधिक किराया वसूल करने की बात पर कहने पर इनके परिचालक यात्रियों से बदसलूकी एवं जनपद जालौन के एआरटीओ एवं पुलिस को घूस देने का झूठा लांछन लगाकर सरकार को बदनाम करने का दुस्साहस कर रहे हैं l बस परिचालकों द्वारा निर्धारित किराए से दोगुना किराया वसूल करना ग्रामीण यात्रियों का खून चूसने जैसा दुश्कृत्य है व बसों का बगैर परमिट जनपद जालौन की सीमा में परिचालन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को क्षति पहुंचाना एवं 20 किलोमीटर की यात्रा का ₹50 से ₹60 तक वसूल करना प्रत्यक्ष गुंडई का प्रतीक है l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS