मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, अधेड़ ग्रामीण की मौत
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : नवनिर्मित मकान के भराव हेतु ढोई जा रही मिट्टी से भरी ट्राली पलटने पर नीचे दबकर ग्रामीण की ठौर मौत हो गई l
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर में मिट्टी भरी ट्राली पलटने से नीचे दबकर ग्रामीण की दर्दनाक मृत्यु हो गई l बताया जाता है कि ग्राम टीहर निवासी किशन सिंह दोहरे उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र बनवारी ग्राम टीहर में कांढ़वा नाके पर अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे , मकान के भराव हेतु खेत से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर द्वारा लाई जा रही थी आज सोमवार अपरान्ह लगभग तीन बजे जब मिट्टी भरी ट्राली को प्रेशर से ऊपर उठा कर मिट्टी को गिराया जा रहा था उसी समय असंतुलित होकर ट्राली पलट गई जिसमें दबकर किशन सिंह की ठौर मौत हो गई l बताया जाता है कि मृतक मूलतः पियूली गांव का मूल निवासी है कुछ वर्षों से यह सपरिवार ग्राम टीहर में आकर रहने लगा है, इसके तीन पुत्र है जो रोजगार के लिए बाहर रहते हैं l घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बधांया व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l