जालौन : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा अभियान 2022 

जालौन : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम


जालौन : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, एवं रोवर्स रेंजर्स इत्यादि के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सड़क सुरक से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बिंदुओं पर भाषण इत्यादि के दौरान जानकारियां प्रदान की गई l सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने अपने भाषण वक्तव्य में बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय स्टंट इत्यादि करना, हेलमेट का प्रयोग ना करना, नशे में होकर गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात करना एवं रोड लाइट इत्यादि के नियमों का पालन न करना जीवन के लिए खतरा बन गया है इसमें हम सभी को पुलिस के डर से नहीं बल्कि स्वयं में दृढ़ प्रतिज्ञ होकर सुधार लाना होगा l यातायात के नियमों के पालन को अपने जीवन शैली बनानी होगी तभी जाकर इन गंभीर समस्याओं से निजात प्राप्त कर सकते हैं l छात्र जैनेंद्र, अमित कुमार, मदनलाल, अभिषेक पाठक एवं छात्रा समरीन, आकांक्षा नगाइच, एकता ,सुलेखा एवं वैष्णवी इत्यादि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया l सड़क सुरक्षा संबंधी भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम के इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से कहा कि भाषण को अपने व्यवहारिक जीवन का आधार बनाएं तथा जन सामान्य के बीच सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं को उठाकर उन्हें जागरूक करते रहें l  सड़क सुरक्षा जागरूकता के भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन ने किया l प्रतियोगिता कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत डॉ अनीता गुप्ता डॉ सुरेंद्र यादव,प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS