जालौन : 1 से 30 जून तक अभियान चलाकर खोजे जायेंगे गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीज

जालौन : 1 से 30 जून तक अभियान चलाकर खोजे जायेंगे गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीज

गैरसंचारी रोगों से ग्रसित मरीज अभियान के दौरान करीब पांच लाख 507640 लोगों की होगी स्क्रीनिंग

जालौन : जिले में गैरसंचारी रोगों की प्रभावीतरीके से स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर एक जून यानि बुधवार से अभियान शुरूहोगा। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में 30 साल की उम्र पार कर चुकी कुल आबादी के37प्रतिशतलोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत जिले मेंक्रियाशील 31शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 108 हेल्थ एंडवेलनेस सेन्टर उपकेंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिकस्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम के सहयोग से किया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा  ने बताया कि जनपद में क्रियाशील 108 उपकेंद्रों केअंतर्गत 30साल की उम्र पार करने वाले करीब पांच लाख लोगों की स्क्रीनिंग होगी। अभियानके दौरान सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से स्क्रीनिंग की जाएगी। 30 साल की उम्रपार करनेवालों में तीन किस्म के कैंसर ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल, हाइपरटेंशन औरडायबिटीज की जांच करेंगे, जिन भी मरीजों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरणफार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा।जिला समुदाय कार्यक्रम प्रबंधकडा.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में नए और पुराने लोगों की स्क्रीनिंग  और रीस्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा।इसमें 126910लोगों के सीबैक फार्मों की पोर्टल पर भरने एवं स्क्रीनिंग का लक्ष्य मिलाहै, ।जिसे ब्लाकवार आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए 277 एएनएम को जिम्मेदारी सौंप दीगई है। उन्होंने बताया कि गैर-संचारी रोग के कारण बड़ी संख्या लोगों की मौत हो जातीहै। मधुमेह, रक्तचाप आदिबीमारियों को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। यह रोग कबकिसे हो जाए  पता ही नहीं चलता है। उन्होंने बतायाकि अभियान के दौरान आशा व एएनएम प्राथमिक स्तर पर गैर संचारी मरीजों की खोजकरेंगी l गैर-संचारीरोग कैंसर, डाइबिटीज, टीबी, कुष्ठ आदि कीपहचान प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर कीजाएगी। उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS