आयुष्मान लाभार्थियों को उपचार दिलाने में जालौन जिला बुंदेलखंड में अव्वल
जनपद जालौन में अब तक 13748 मरीजों को मिला है उपचार
जालौन : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उपचार की सुविधा दिलाने में जालौन जनपद का झांसी मंडल में पहला स्थान है। जबकि प्रदेश में 19वां स्थान है। यह जानकारी आयुष्मान योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद जालौन में अब तक कुल 13748 मरीजों का निशुल्क उपचार प्रदेश समेत देश के विभिन्न पंजीकृत राजकीय व निजी चिकित्सालय में किया गया है, जिसमें से 4606 मरीजों का उपचार राजकीय चिकित्सालय में किया गया है। जबकि 9142 लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक योजना में 6544 मरीजों को जनरल मेडिसिन के तहत उपचार की सुविधा दी गई है। जबकि मोतियाबिंद और अन्य नेत्र संबंधी रोगों के उपचार के लिए 3062 मरीजों ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत अपना उपचार करवाया है। इसके बाद 1308 लाभार्थियों ने कैंसर संबंधित रोगों का उपचार प्रदेश व देश के अस्पतालों में निशुल्क प्राप्त किया है। 525 मरीजों ने जनरल सर्जरी के तहत एवं 341 ने हड्डी रोग संबंधित उपचार की सुविधा पंजीकृत अस्पतालों में प्राप्त की है।
योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष ने बताया कि जनपद में सबसे अधिक कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2274, जबकि मानव कल्याण नेत्र ज्योति अस्पताल में 1926, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 656 लाभार्थी मरीजों का उपचार योजना के अंतर्गत किया गया है। जबकि जनपद के बाहर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर में 810 जबकि झांसी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में 432, जन आरोग्य अस्पताल में 420, बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर में 360, एम्स में 61, रामा हॉस्पिटल कानपुर में 55, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में 53, एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में 43 मरीजों को उपचार की सुविधा मुख्य रूप से प्राप्त हुई है।
उपचार दिलाने में जालौन अव्वल
अपने-अपने जनपद के लाभार्थियों को उपचार दिलाने में जालौन (13748) का बुंदेलखंड में प्रथम स्थान है। जबकि उसके बाद झांसी जनपद 9914 लाभार्थी, बांदा जनपद में 6627, ललितपुर जनपद में 5317, महोबा जनपद में 4571, हमीरपुर जनपद 3970 और सबसे कम चित्रकूट जनपद में 3791 में उपचार की सुविधा प्राप्त हुई है।
------------------------------------------------------
जनपद का नाम उपचार लेने वाले लाभार्थी
जालौन 13748
झांसी 9914
बांदा 6627
ललितपुर 5317
महोबा 4571
हमीरपुर 3970
चित्रकूट 3791
-------------------------------------------
बोले लाभार्थी
रामपुरा निवासी आयुष्मान कार्ड धारक चंद्रभान ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मेरा उपचार किया गया। मूत्र रोग से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करके सारी सुविधाएं दी गई।