जालौन : हिंदू मुस्लिम त्योहारों को लेकर पुलिस की सख्त निगाहवानी, उपद्रवी तत्वों को किया जा रहा है चिन्हित
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : आगामी हिंदू मुस्लिम पर्वो में शांति बहाली के लिए रामपुरा पुलिस मुस्तैदी के साथ गस्त करके शरारती तत्वों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी कर रही है l
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह (उप निरीक्षक) अपने हमराही पुलिस बल (चौकी स्टाफ) के साथ जगम्मनपुर, हमीरपुरा, हुसेपुरा ,कंजौसा, हिम्मतपुर, गुढा महटौली, लिडऊपुर आदि चौकी से संबंधित सभी गांव में लगातार भ्रमण कर समाज में शरारती तत्वों को चिन्हित करने में जुटे हैं l क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राहुल पांडे के निर्देशन में थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार प्रजापत ने अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने चौकी क्षेत्र के सभी गावों का भ्रमण कर किसी भी संभावित विवादास्पद स्थिति पर निगाह रखें l
इसी क्रम में चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह , मुख्य आरक्षी संत किशोर शुक्ला, मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल रंजीत सिंह ने जगम्मनपुर, हुसेपुरा के दोनों समुदायों के मंदिर मस्जिद क्षेत्रों का गस्त कर समाज के संभ्रांत लोगों से संपर्क करके हिंदू मुस्लिम पर्वों पर शांति बनाए रखने एवं भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की तथा बिना इजाजत जुलूस आदि ना निकालने की हिदायत दी l जगम्मनपुर बाजार , बैंक , शराब ठेका आदि स्थानों पर पहुंचकर शरारती तत्वों को चिन्हित करने के लिए निगाहबानी करके लोगों से सहयोग मांगा व पुलिस द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिलाया l