जालौन : अज्ञात वाहन की टक्कर से डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की मौत,सड़क किनारे शव मिला

जालौन : अज्ञात वाहन की टक्कर से डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की मौत,सड़क किनारे शव मिला    रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी    जगम्मनपुर, जालौन : अशासकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का शव सड़क के किनारे स्वयं की मोटरसाइकिल के समीप पड़ा मिला, आशंका है किसी बड़े वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है l  रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई मोड के पास सड़क के किनारे जितेंद्र सिंह सेंगर उम्र लगभग 47 वर्ष पुत्र संतान सिंह सेंगर निवासी विलौहां थाना कुठौन्द का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l आज मंगलवार की सुवह किसी ग्रामीण ने देखा कि बहराई मोड़ पर मोटरसाइकिल के समीप किसी व्यक्ति का शव पड़ा है यह खवर आंधी में आग की तरह आसपास के गांव मे फैल गई l सूचना मिलने पर भीड़ एकत्रित हो गई तो तब पता चला की मृतक जितेंद्र सिंह पुत्र संतान सिंह ग्राम विलौहां के निवासी हैं जो प.श्रवण कुमार द्विवेदी महेश चंद्र पांडे डिग्री कॉलेज हुसेपुरा सुरई में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है l अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हो गई , बताया जा रहा है कि वह रामपुरा किसी समारोह में शामिल होने के बाद निजी मोटरसाइकिल टीवीएस डीलक्स यूपी 92 Y 7924 से अपने घर विलौहां वापस आ रहे थे कि रास्ते में लिड़ऊपुर बहराई मोड़ पर वह दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए, रात का समय होने के कारण लोगों को घटना की जानकारी न मिल पाने व चिकित्सकीय मदद न मिलने पर अधिक रक्तस्राव हो जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई l अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह असमय कालकलवित हो गए l समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना करने बाले वाहन का पता नहीं चल सका है, रामपुरा पुलिस ने मामला पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवा दिया है l

 जालौन : अज्ञात वाहन की टक्कर से डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की मौत,सड़क किनारे शव मिला


रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी


जगम्मनपुर, जालौन : अशासकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का शव सड़क के किनारे स्वयं की मोटरसाइकिल के समीप पड़ा मिला, आशंका है किसी बड़े वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है l

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई मोड के पास सड़क के किनारे जितेंद्र सिंह सेंगर उम्र लगभग 47 वर्ष पुत्र संतान सिंह सेंगर निवासी विलौहां थाना कुठौन्द का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l आज मंगलवार की सुवह किसी ग्रामीण ने देखा कि बहराई मोड़ पर मोटरसाइकिल के समीप किसी व्यक्ति का शव पड़ा है यह खवर आंधी में आग की तरह आसपास के गांव मे फैल गई l सूचना मिलने पर भीड़ एकत्रित हो गई तो तब पता चला की मृतक जितेंद्र सिंह पुत्र संतान सिंह ग्राम विलौहां के निवासी हैं जो प.श्रवण कुमार द्विवेदी महेश चंद्र पांडे डिग्री कॉलेज हुसेपुरा सुरई में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है l अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हो गई , बताया जा रहा है कि वह रामपुरा किसी समारोह में शामिल होने के बाद निजी मोटरसाइकिल टीवीएस डीलक्स यूपी 92 Y 7924 से अपने घर विलौहां वापस आ रहे थे कि रास्ते में लिड़ऊपुर बहराई मोड़ पर वह दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए, रात का समय होने के कारण लोगों को घटना की जानकारी न मिल पाने व चिकित्सकीय मदद न मिलने पर अधिक रक्तस्राव हो जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई l अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह असमय कालकलवित हो गए l समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना करने बाले वाहन का पता नहीं चल सका है, रामपुरा पुलिस ने मामला पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवा दिया है l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS