जालौन : इलाज के साथ सरकारी योजनाएं भी बताएं : राज्यमंत्री
कोंच सीएचसी में लगा स्वास्थ्य मेला, एक ही परिसर में एक साथ मिली कई तरह की सेवाएं
जालौन : आयुष्मान भारत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मेले के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं लोगों को एक परिसर में ही मिल गई। मेले में निशुल्क, जांच, दवाइयों के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। साथ ही कोरोना संबंधी जांच भी हुई। 687 लोगो को मेले में लाभ मिला ।
मेले का उद्घाटन केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन सरकार इसलिए कर रही है, जिससे लोगों को घर के पास ही सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ निशुल्क इलाज मिल सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले में आने वाले लोगों को इलाज के साथ विभाग और सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया जाए और लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनता को समर्पित योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना चाहिए। उन्होंने मरीजों से भी कहा कि वह दवाइयों के साथ चिकित्सकों द्वारा जो सलाह बताई गई है, उसे भी माने। उन्होंने कोरोना काल में सरकार द्वारा बताए गए प्रयासों की भी सराहना की।
अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्याक्षा सरिता वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ भारत के निर्माण में सहायक है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि लोगों को घर के नजदीक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध कराने के लिए शासन के मंशा के अनुरुप इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है। सभी ब्लाकों में इस तरह के मेले आयोजित किए गए। इस मेले में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, आयुष, होम्योपैथी चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा आयुष्मान, आईसीडीएस विभाग की सेवाएं भी मुहैया कराई गई। मेले में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का भी कार्यक्रम हुआ। कोंच सीएचसी के चिकित्सा डा. आरके शुक्ला ने सभी का आभार जताया। राजेंद्र दुबे ने संचालन किया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा. एमडी आर्या, बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसके पाल, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डा. बीपी सिंह, रूबी सिंह, जितेंद्र वर्मा, डा. धर्मेंद्र कुमार, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
माधौगढ़ व कालपी में भी मिलेगी सीजेरियन की सुविधा
सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के अलावा जालौन और कोंच सीएचसी में सीजेरियन डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है। अगले दो तीन महीने में माधौगढ़ और कालपी सीएचसी में भी सीजेरियन डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे की भी व्यवस्था की जा रही है।
बोले लाभार्थी
मेले में आकर गले की दिक्कत को दिखाया
भेड़ से आई खिलौनी ने बताया कि पति ब्रजमोहन (60) के गले में पिछले करीब डेढ़ महीने से दिक्कत है। बोलने में समस्या हो रही है। कस्बे के कई प्राइवेेट चिकित्सकों को दिखाया, कोई लाभ नहीं हुआ। पता चला कि सीएचसी में स्वास्थ्य कैंप लगाया है, बाहर के डाक्टर आए हैं तो यहां आकर दिखाया।
एक रुपये का पर्चा तक नहीं कटवाना पड़ा
कोंच के मोहल्ला मालवीयनगर निवासी 65 वर्षीय बालीराम ने बताया कि वह यहां आए तो पता चला कि यहां एक रुपये वाला पर्चा भी नहीं कट रहा है। मेला में सब कुछ फ्री है। बताया कि उनके छाती में दर्द रहता है। चक्कर और कमजोरी महसूस होती है। डाक्टर को दिखाया। डाक्टरों ने दवा दी है और धूप से बचाव की सलाह दी है।