परीक्षा और जीवन से जुड़े कई मुद्दों के लिए एक जीवंत मंच है ‘परीक्षा पे चर्चा’ : प्रधानमंत्री मोदी

परीक्षा और जीवन से जुड़े कई मुद्दों के लिए एक जीवंत मंच है ‘परीक्षा पे चर्चा’ : प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह जानकारी दी है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान हुए सभी संवादों की गहन जानकारी नमो ऐप के एक ‘अभिनव क्यूरेटेड सेक्‍शन’ में पाई जा सकती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा;


"मुझे हमारे अत्‍यंत उत्‍साहित #एग्जाम वारियर्स के साथ संवाद करने में काफी आनंद मिलता है।


‘परीक्षा पे चर्चा’ परीक्षा और जीवन से संबंधित कई मुद्दों के लिए एक जीवंत मंच है।


इन सभी संवादों की गहन जानकारी नमो ऐप के इस ‘अभिनव क्यूरेटेड सेक्‍शन’ में पाई जा सकती है।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS