जालौन : संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दो अप्रैल से चलेगा अभियान
15 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान, मच्छरजनित बीमारियों पर होगा वार
जालौन : जनपद में दो अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण माह शुरू होने जा रहा है। इस दिन सुबह नौ बजे जिला अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के दौरान संचारी और मच्छर जनित बीमारियों पर वार होगा। इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि 2 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों में जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेंगी और 12 साल के अधिक आयु के जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर बैठकें हो चुकी है। तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वेक्टर बोर्न) डा. एसडी चौधरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में वैसे तो एक दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इसलिए इस विभाग का विशेष दायित्व बढ़ जाता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर उन्हें चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भिजवाने का काम करेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपनेे की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।