प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने में जालौन प्रदेश में अव्वल
लक्ष्य की 88.4 फीसद महिलाओं को मिला योजना का लाभ
पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये
जालौन : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ पहुंचाने में जालौन ने प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है | जनपद में सबसे ज्यादा 41249 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। यह लक्ष्य का 88.4 प्रतिशत है। इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने योजना से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी है और इसे सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया है। प्रदेश स्तर पर विभिन्न बिंदुओं पर जारी की गई रैंकिंग में जालौन पहले और चित्रकूट दूसरे स्थान पर है । बलरामपुर तीसरे, महोबा चौथे और बांदा पांचवे स्थान पर है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। इसमें गर्मधारण होने के बाद महिला का आनलाइन पंजीकरण हो जाता है। पंजीकरण के साथ ही एक हजार रुपये सीधे गर्भवती के खाते में भेज दिए जाते हैं। इसके बाद छह माह में प्रसव पूर्व जांच होने पर दो हजार रुपये गर्भवती के खाते में भेजे जाते हैं। प्रसव के बाद बच्चे का प्रथम चक्र (90 दिन बाद) का टीकाकरण पूरे होने पर दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। यह धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है। इसमें लाभार्थी का आधारकार्ड बैंकखाते में लिंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही महिला के आधारकार्ड में उसके पति का नाम होना भी जरूरी है।
योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) अभिषेक मिश्रा का कहना है कि योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पंजीकरण हो सकता है। योजना का लाभ दिलाने में आशा कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जिले के नौ ब्लाक और सभी शहरी क्षेत्रों में यह योजना संचालित हो रही है। इसमें सबसे अच्छा काम रामपुरा ब्लाक का है।
योजना का लाभ लेने या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं मदद :
योजना के डीपीसी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 है, जबकि जिला स्तर पर 9453666106 है। इन नंबरों पर शिकायत, सुझाव या समस्या बता सकते है और जानकारी ले सकते हैं।
योजना का लाभ पहली संतान के जन्म पर ही मिलता है | सरकारी सेवा में नौकरी वाली महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसमें आय सीमा का निर्धारण नहीं है। सभी जाति, धर्म वाली महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं ।
जालौन जिले में ब्लाकवार उपलब्धि का ब्यौरा
ब्लाक लाभार्थी उपलब्धि सफलता
रामपुरा 2465 3100 125 प्रतिशत
कदौरा 5006 5170 103 प्रतिशत
महेबा 3328 3180 95.55 प्रतिशत
डकोर 5436 5066 93.19 प्रतिशत
माधौगढ़ 3273 3050 93.18 प्रतिशत
कुठौंद 3804 3529 92.77 प्रतिशत
जालौन 3514 3248 92.43 प्रतिशत
कोंच 3556 3228 90.77 प्रतिशत
नदीगांव 4545 4079 89.74 प्रतिशत
शहरी क्षेत्र 11511 7404 64.32 प्रतिशत
----------------------------------------------------
(नोट - यह आंकड़े योजना शुरू होने से लेकर अब तक के हैं)
योजना का लाभ लेने के लिए यह है अनिवार्य
महिला लाभार्थी का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना जरूरी
शादी के बाद आधारकार्ड को अपडेट कराकर पति का नाम दर्ज कराना
टीकाकरण की पुस्तिका में जांचों का तिथिवार विस्तृत ब्योरा
आधारकार्ड का बैंकखाते और विभाग की वेबसाइट पर लिंक होना अनिवार्य
महिला लाभार्थी या पारिवारिक सदस्य का मोबाइल नंबर होना जरूरी
तीसरे किश्त के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र होना जरूरी
क्या कहते है लाभार्थी
केस-1-
कदौरा के पुराना बाजार निवासी समरीन खातून कहती है कि आवेदन करते समय जानकारी के अभाव में कुछ जानकारी अपडेट नहीं कर पाए थे। इसलिए योजना का लाभ नहीं मिला। फिर सीएमओ कार्यालय में योजना के स्टाफ से जानकारी ली और आधार कार्ड को अपडेट कराया तो खाते में पैसा आ गया। योजना बहुत अच्छी है।
केस-2-
रामपुरा ब्लाक के जगम्मनपुर की रीना मिश्रा कहती है कि आशा बहू के माध्यम से योजना की जानकारी मिली थी। उसके ही माध्यम से आवेदन किया। समय समय पर बैंकखाते में तीन किश्तों में कुल पांच हजार रुपये आ गया। योजना अच्छी है। गर्भवती से लेकर नवजात शिशु के टीकाकरण तक पैसे मिलते रहते हैं।