श्री रवि मित्तल ने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

श्री रवि मित्तल ने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला


श्री रवि मित्तल ने आज नई दिल्ली में भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बिहार कैडर के 1986 बैच के अधिकारी श्री मित्तल को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई और पर्यावरण विज्ञान में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त है।


आईबीबीआई के अध्यक्ष के रूप में योगदान करने से पहले,  श्री मित्तल  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत खेल विभाग के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव और वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग के विशेष सचिव के रूप में भी कार्य किया है।


श्री मित्तल ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जीआईसी रे आदि सहित विभिन्न संगठनों के बोर्ड में भी कार्य किया है। अपने सेवाकाल के दौरान, श्री मित्तल ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।  


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS