पुरुष नसबंदी के मामले में जालौन जिला झांसी मंडल में टाप पर
पुरुष नसबंदी के लिए 22 फरवरी को जिला अस्पताल में लगेगा मेगा कैंप
जालौन : पुरुष नसबंदी के लिए इस बार 22 फरवरी को जिला अस्पताल में मेगा नसबंदी शिविर का आयोजन कियाजाएगा। इसमें झांसी से पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ के रुप में डा. गोकुल प्रसाद अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में आशा कार्यकार्तिओ को ज्यादा से ज्यादा पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित कर उन्हें जिला अस्पताल तक लाने को कहा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि नसबंदी दो प्रकार की होती है। इसमें स्थायीरुप से पुरुष नसबंदी होती है, जबकि महिलाओं के लिए नसबंदी के अलावा परिवार नियोजन के कईसाधन होते है। इसमें प्रसव के तुरंत बाद पीपीआईयूसीडी के साथ अंतरा इंजेक्शन औरछाया गोली का इस्तेमाल कर परिवार नियोजन को अपनाया जा सकता है। जिलस्तर पर कुल 54 नसबंदी का लक्ष्य है। इसमें हर ब्लाक को 6-6 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। अब तक कुल 38 पुरुष नसबंदी करा ली गई है। शेष लक्ष्य कोप्राप्त करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। नोडलअधिकारी परिवार नियोजन व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसडी चौधरी ने बताया किपरिवार नियोजन स्थायी रुप से अपनाने वाले पुरुष लाभार्थी को प्रोत्साहन स्वरुप तीनहजार रुपये की धनराशि दी जाती है। जबकि पुरुष लाभार्थी को नसबंदी के लिए प्रेरितकरने वाले को चार सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जालौन जनपद मिशन परिवारविकास (एमएसवी) के अंतर्गत आता है। इसमें लाभार्थी और प्रेरक को अतिरिक्तप्रोत्साहन राशि मिलती है। जहां मिशन परिवार विकास योजना लागू नहीं है, वहां के लाभार्थियों को दो हजार रुपयेप्रोत्साहन राशि मिलती है। जबकि प्रेरक को तीन सौ रुपये दिये जाते हैं। उन्होंनेबताया कि पुरुष नसबंदी के मामले में जनपद जालौन पूरे झांसी मंडल में पहले स्थान परहै। झांसी में जहां अप्रैल 21 से अब तक 36 पुरुषों की नसबंदी हुई है तो ललितपुर जनपद में 13 पुरुषों की नसबंदी हुई है। सबसे ज्यादा जालौनजनपद में 38 पुरुषोंकी नसबंदी की गई है। जिले में सबसे ज्यादा कदौरा ब्लाक में सात पुरुषों की नसबंदीकी गई है। परिवारकल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय बताते है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का शतप्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए लगातार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।