42वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप 2021-22

42वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप 2021-22


वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड हमेशा खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास और पेशेवर संतुष्टि में विश्वास करता है। वायु सेना की टीमों ने सभी संभावित आयोजनों/चैंपियनशिप में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।


17-20 फरवरी, 2022 तक मैसूर में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप के आयोजन के दौरान वायु सेना की साइकिल पोलो टीम ने अपनी योग्यता साबित की और राष्ट्रीय चैंपियन के रूप में सामने आई। वायु सेना की साइकिल पोलो टीम ने फाइनल में प्रादेशिक सेना को 17-12 गोल से हराया और पोडियम पर सबसे ऊपर रही।


साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीएसएम एयर मार्शल पीपी बापट (सेवानिवृत्त) समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS