उरई : डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की सदस्यता पत्रकार सुनील कुशवाहा ने ली
संगठन के प्रति आस्था देखते हुए जिला अध्यक्ष मनोज राजा ने दी अहम जिम्मेदारी
उरई, जालौन : कुछ दिन पूर्व रजिस्टर्ड हुई डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब उरई का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी खास वजह पत्रकार भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त खड़े रहना यही विश्वास और आस्था अब जनपद के हर वर्ग के पत्रकार भाई इस संगठन में स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और दूसरों की भांति झूठी दिलासा का मोह त्याग कर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के लिए अपने आप को समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुशवाहा ने जिला अध्यक्ष मनोज राजा के समक्ष जिला कार्यालय में तहसील अध्यक्ष रामजीवन याज्ञिक के नेतृत्व में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात संगठन के प्रति आस्था व विश्वास दिखाते हुए जिला अध्यक्ष मनोज राजा ने उन्हें तहसील का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया जिसके बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने संगठन में शामिल होने के लिए एवं नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बधाई दी एवं उन्हें फूल माला पहनाई गई इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज राजा के अलावा रामजीवन याज्ञिक, अवधेश सिंह बबलू, प्रदीप महतवानी, राहुल गौतम, रविंद्र गौतम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।