जालौन : राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने किया महिला अस्पताल का असेसमेंट

जालौन : राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने किया महिला अस्पताल का असेसमेंट

12 बिंदुओं पर तैयार की गयी रिपोर्ट, टीम ने जाहिर की संतुष्टि

जालौन : जिला महिला अस्पताल का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एवं लक्ष्य का दो दिवसीय असेसमेंट राज्य स्तरीय टीम ने किया। टीम में झांसी मंडल के मंडलीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. राजेश पटेल, मंडलीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस कानपुर मंडल डॉ सुरेंद्र सिंह की दो सदस्यीय टीम ने किया।

टीम ने महिला अस्पताल की ओपीडी, लेबर  रूम, आपरेशन थिएटर, मैटेनरी वार्ड, लैब, फार्मेसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, रेडियोलॉजी, एसएनसीयू वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की। 

इसके अलावा टीम ने सहयोगी सेवाएं और प्रशासनिक सेवाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने अधिकांश जगह संतुष्टि जाहिर की। थोड़ी बहुत कमियां मिलने पर उन्हें तीन महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार राजपूत ने बताया कि पहले चरण में महिला अस्पताल को 70 फीसदी से ज्यादा अंक मिले थे। 

इस पर राज्य स्तरीय असेसमेंट के लिए चयनित किया गया था। अब राज्य स्तरीय असेसमेंट में 70 फीसदी से ज्यादा अंक मिलने पर राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा असेसमेंट किया जाएगा। डॉ राजपूत ने बताया कि जनपद में नदीगांव सीएचसी और रामपुरा पीएचसी एनक्वास सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र है। अब महिला अस्पताल का असेसमेंट हो रहा है। 

जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके त्रिपाठी ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। जो थोड़ी बहुत कमियां है, उन्हें नेशनल टीम के आने के पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान डॉ अंकित गुप्ता, डॉ महेंद्र वर्मा, डॉ एस बनौधा, डॉ गौरव दुबे, ह्दयनारायण, सुशील मौर्या, प्रज्ञा सचान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS