जालौन : 93.40% ने पहली व 61.67% लोगो ने लगवाई दूसरी डोज
जालौन : जिले में टीकाकरण का काम तेजी से जारी है। अब तक 1254207 लक्ष्य के सापेक्ष 1171430 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जो लक्ष्य का 93.40 प्रतिशत है। जबकि 767260 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जो लक्ष्य का 61.67 प्रतिशत है। जिले में 1938690 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्म ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद की नोडल अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की लगभग चार सौ टीमें टीकाकरण में लगी हुई है। रविवार को भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु के 118528 लक्ष्य के सापेक्ष 50910 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जो लक्ष्य का 42.35 प्रतिशत है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वालों को 9 माह बीत जाने पर अतिरिक्त डोज दी जा रही है। जो जनपद के 10034 के लक्ष्य के सापेक्ष 4557 है। उन्होंने बताया कि अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पहली और दूसरी डोज से संतृप्त करने का अभियान जारी है। इसके अतिरिक्त बच्चों को प्रथम डोज और हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को प्रीकाशन डोज लगाने का अभियान जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 25 जनवरी तक टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टीमों को जिम्मेदारी देकर निर्देशित कर दिया गया है।आईएमए के सहयोग से लगेंगे टीकाकरण बूथ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.न. डी शर्मा ने बताया कि 15 से 17 वर्ष के किशोर किशोरियों को पहली डोज व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रीकाशन डोज निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में लगेंगी । जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव प्रभाकर तथा आईएमए के सदस्यों के सहयोग से टीकाकरण बूथ आयोजित किए जायेंगे।
इन स्थानों पर लगवा सकेंगे टीका
1- संजीवनी क्लीनिक करमेर रोड
2- सिंह हेल्थ केयर स्टेशन रोड उरई
3- डा. देवेंद्र क्लीनिक झांसी रोड उरई
4- अंबे नर्सिंग होम, अंबेडकर मार्केट उरई
5- सिदिध् विनायक हास्पिटल उरई
6- दिवौलिया क्लीनिक राठ रोड उरई
7- जीवनधारा हास्पिटल उरई
8- रामा हास्पिटल कालपी रोड उरई