जालौन : खेत पर रखवाली कर रहे किसान की शीत से ठिठुर कर मृत्यु
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की सर्दी से ठिठुर कर मृत्यु हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिटावली निवासी प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष पुत्र रुस्तम सिंह सेंगर बहुत छोटे किसान हैं । अपने पैतृक हिस्से में मिले 50 डिसमिल खेत पर खड़े गेहूं की फसल की अन्ना गायों से रखवाली के लिए वह रात में अपने खेत पर थे उसी समय अत्यधिक ठंड लगने से वह ठिठुर कर बेहोश हो गए । गंभीर हालत में जालौन ले जाया गया, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई ।मृतक प्रताप सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने बिलखते हुए बताया कि हमारी 12 वर्षीय पुत्री खुशी 1 वर्षीय पुत्री दिव्या दो संताने हैं एवं खेती भी मात्र सवा बीघा है । हमारे घर का अब क्या होगा हम सब अनाथ और बेसहारा हो गए हैं । ग्रामीणों ने मृतक प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है।