जालौन : राशन वितरण के साथ ही बनेगा अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड

राशन वितरण के साथ ही बनेगा अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 

जालौन : स्वास्थ्य विभाग और ज़िला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के समन्वय से  जिले  के सभी नौ  ब्लाक की 22 ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से और आठ  ग्राम पंचायतों में पंजीकृत अस्पतालों के आयुष्मान मित्र के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया - जनपद में 37 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों के  1.24 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। अभी तक 13 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को शासन के निर्देशानुसार वितरण केंद्रों पर ही राशन वितरण के दिनों में शिविर लगाकर शत प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के  निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से सबसे पहले उन 30 गांव का चुनाव किया गया, जहां अधिक राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवार हैं। इन ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थी परिवारों में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई एवं पंजीकृत अस्पतालों के  आयुष्मान मित्रों के सहयोग से कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ आशीष कुमार झा ने बताया - राशन वितरण के दिनों में ही वितरण केंद्र पर ही कोटेदार की मदद से समस्त अंत्योदय कार्डधारक परिवारों के सभी सदस्यों को केंद्रों पर पहुंचने की सूचना कोटेदार के द्वारा ही दो  दिन  पूर्व दी जाएगी, जिससे उक्त परिवार के सभी सदस्य अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचेंगे और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद उनका आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। 

इन 22 केंद्रों पर सीएससी के वीएलई के माध्यम से बनेगा आयुष्मान कार्ड

डकोर ब्लाक में डकोर, मोहम्मदाबाद, खरुसा, सैदनगर, कदौरा ब्लाक में अकबरपुर, बागी, बबीना, चतेला, कोंच ब्लाक में बरौदा कला, कोटरा, कुठौंद ब्लाक में कुठौंद,  सिरसाकलार और भदेख, माधौगढ़ ब्लाक में सरावन, मडोरी, महेबा ब्लाक में अटरा कला, बाबई, नदीगांव ब्लाक में बंगरा,  कैलिया. रामपुरा ब्लाक में  टीहर, मई, जगम्मनपुर में बीएलई के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।  कुसमिलिया  (डकोर), परेथा (कोंच), मुसमरिया (महेवा), परासन (कदौरा), खकसीस (नदीगांव), उदोतपुरा (रामपुरा), सीकरी राजा (जालौन), गोराभूपका (माधौगढ़) में आयुष्मान मित्र आयुष्मान कार्ड बनाएंगे।  उक्त केंद्रों के अलावा अन्य सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आयुष्मान कार्ड पूर्व की भांति बनाए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद के समस्त पंजीकृत राजकीय व निजी चिकित्सालय में भी आयुष्मान मित्र से संपर्क करके लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

कैसे बनवाएं अन्त्योदय राशनकार्ड धारक परिवार के सदस्य अपना आयुष्मानकार्ड

आयुष्मान कार्ड परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग अलग बनता  है। जनपद के 37 हज़ार लाभार्थी परिवारों में 1.24 लाख आयुष्मान कार्ड बनने हैं। लाभार्थी परिवार में कोई भी सदस्य या सभी सदस्य नजदीक के सीएचसी, ज़िला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। प्रत्येक लाभार्थी को अपने साथ अन्त्योदय कार्ड और आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है। 6,614 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार के  13,068 लाभार्थियों का अब तक आयुष्मान कार्ड बना है  जनपद  में  37,749 अंत्योदय कार्डधारको के  1.24 लाख लाभार्थी सदस्य हैं। शहरी क्षेत्र में  5563 अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों में 17480 लाभार्थी सम्मिलित हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 32,186 अंत्योदय राशनकार्ड परिवारों के  106221 लाभार्थी सम्मिलित हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में  32,186 अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार हैं जिनमें 1,06,221 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना है।

बोले लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड

अंत्योदय कार्ड धारक कदौरा ब्लाक के कुनहेटा निवासी मिथलेश ने बताया कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मानकार्ड आज शिविर में बन गया है। आयुष्मान मित्र ने कार्ड के लाभ बता दिए हैं। साथ ही अस्पतालों का भी नाम बता दिया है। उनके पांच सदस्यों का कार्ड बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS