उरई : दयानन्द वैदिक कॉलेज की छात्रा अनुप्रिया त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

उरई : दयानन्द वैदिक कॉलेज की छात्रा अनुप्रिया त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जालौन, उरई : दयानन्द वैदिक कॉलेज की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अनुप्रिया त्रिपाठी ने परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संपादित तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2021 के अंतर्गत उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस हेतु छात्रा को 20,000 रुपये, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

अनुप्रिया ने इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में अपने प्रासंगिक चित्रों से सभी को प्रभावित किया। अनुप्रिया ने सर्वप्रथम जिला स्तरीय, फिर मंडल स्तरीय और अंतिम चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय द्वारा अनुप्रिया का सम्मान एवं उत्साहवर्द्धन किया गया। 

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश चंद्र पांडे जी, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. गौरव यादव, डॉ. माधुरी रावत, डॉ. अतुल बुधौलिया, डॉ. साम्या बघेल, डॉ. अंगद तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। यह महाविद्यालय के लिए गर्व और गौरव का विषय है ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS