जालौन : खुद के साथ अन्य को भी करें जागरूक : सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा

खुद के साथ अन्य को भी करें जागरूक : डॉ शर्मा

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रसारण होंगे कोरोना जागरूकता संबंधी संदेश

जालौन : कोरोना के तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरुकता करने के लिए सभी स्वास्थ्य इकाइयों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए) सिस्टम माइक सिस्टम को सक्रिय करने का निर्णय लिया है। सभी स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने यहां पीए सिस्टम में लगातार कोविड जागरुकता संबंधी संदेशों का प्रसारण करें। साथ ही बाजारों में भी इस तरह के संदेशों के प्रसारण के लिए दुकानदारों को भी जागरुक करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा बताते है कि कोविड 19 से बचाव और कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश शासन से मिला है। इसके लिए स्वास्थ्य इकाइयों में पीए सिस्टम के माध्यम से जागरुकता संदेश जारी होंगे। जिसमें खुद जागरूक होने और दूसरों को भी जागरूक होने के बारे में बताया जाएगा। जिसमें कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने और कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा सभी सरकारी विभागों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वह भी अपने अपने कार्यालय में पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करें। जब लोगों की आवाजाही हो, तब लगातार जागरुकता संबंधी संदेश प्रसारित किए जाए। यदि कहीं पीए सिस्टम नहीं है या खराब है तो उसे तत्काल क्रियाशील कराया जाए। लोगों को समझाया जाए कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और कोविड की दोनों डोज लगवानी जरूरी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसडी चौधरी बताते है कि कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाए, सैनिटाइजेशन करे, दो गज दूरी के नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि पीए सिस्टम की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैलने लगी है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि लोग सतर्कता बरतें, अन्यथा लापरवाही से स्थिति भयावह हो सकती है। कोरोना की दोनों डोज जरूर लगवा लें। वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर कम होगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS