जालौन : आशुएल इंडिया ने किया डिजिटल इंडिया के सपने को साकार

जालौन : आशुएल इंडिया ने किया डिजिटल इंडिया के सपने को साकार

जालौन जिले के युवा आशु पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए एक ऐसी एंड्राइड ऐप लांच की है | जिसमें कोई भी व्यक्ति घर बैठे बिना कोई पैसा लगाये पैसा कमा सकता है | आने वाले दिनों में यह कंपनी बहुत बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित होनी वाली है इस एप्लीकेशन का नाम AS INDIA इस एप्लीकेशन से अभी तक पांच हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं | यह कंपनी अशुएल डिजिटल मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भारत सरकार के एम सी ए में रजिस्टर है और यह कंपनी रिचार्ज व एफिलिएट मार्केटिंग एंड एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से लोगों को रोजगार दे रही है | यह कंपनी रिचार्ज करके व एफिलिएट के कुछ ऑफर को  कम्पलीट करा कर अपने यूजर को पैसा देती है | एफिलिएट एवं एडवर्टाइजमेंट कंपनी अशुएल इंडिया कंपनी को पैसा देती है | वही पैसा यह कंपनी 1 लेवल से लेकर 7 लेवल तक पैसा अपने यूज़र्स को बांट देती है |

इस कंपनी का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कंपनी के डायरेक्टर ने मीडिया को बुलाकर अपनी कंपनी के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कंपनी की सारी उपलब्धियां से अवगत कराया |

कंपनी के डायरेक्टर आशु पटेल ने बताया कि यह बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है बेरोजगार युवा इस कंपनी में जुड़ के पार्ट टाइम फुल टाइम समय देकर पैसा कमा सकते हैं |

https://asindiawallet.com/ 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS