अब 11 तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
जालौन : 3 दिसंबर को जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी के लिए लगेगा विशेष कैंप
जालौन, 2 दिसंबर 2021 : परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़े का विस्तार कर दिया गया है। अब यह पखवाड़ा 11 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभी इस पखवाड़े को 4 दिसंबर तक संचालित होना था लेकिन शासन के निर्देश पर पखवाड़े को विस्तार दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़े दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहले चरण में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक दंपति संपर्क अभियान चलाया गया। इसके बाद दूसरे चरण में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नसबंदी के इच्छुक दंपतियों को नसंबदी की जा रही है। इसमें जिले ने मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है। जालौन में मंडल में सर्वाधिक सात पुरुष नसबंदी की गई है। जबकि झांसी और ललितपुर जनपद में एक भी पुरुष नसबंदी नहीं हो पाई है। इस समय एएनएम भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसकी वजह से पखवाड़े में सक्रियता नहीं दिख रही है। लिहाजा शासन ने पखवाड़े को 11 दिसंबर तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस बारे में मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने पत्र जारी कर अवगत करा दिया है।
परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी का कहना है कि जिले में सभी नौ ब्लाकों में छह छह एनएसवी का लक्ष्य रखा गया है। कुल 54 पुरुष नसबंदी की जानी है। अभी सात पुरुष नसबंदी हो चुकी है। इस दौरान नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि नसबंदी के लिए 3 दिसंबर को जिला अस्पताल में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें झांसी से डा॰ गोकुल प्रसाद जैसे विशेषज्ञ डाक्टर नसबंदी आपरेशन करेंगे।