जालौन : पंचनद तीर्थ क्षेत्र के विकास को आगे बढ़े प्रबुद्धबर्ग के सैकड़ों सक्षम हांथ
रथ यात्रा कर जन-जन को जोड़ा जाएगा मंदिर प्रबंधन से
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : पंचनद तीर्थ क्षेत्र एवं श्री बाबा साहब मंदिर के विकास हेतु देश भर से सैकड़ों सक्षम हाथ आगे बढ़कर जन जागरण यात्रा कर क्षेत्र के प्रत्येक घर को मंदिर प्रबंधन से जोड़ने का कार्य करेंगे ।
बुंदेलखंड का प्रसिद्ध संगम पंचनद तीर्थ क्षेत्र जनपद जालौन का गौरव है। तहसील माधौगढ़ अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के निकट कंजौसा गांव में पांच नदियों के संगम का यह पवित्र स्थल हजारों वर्षों से अनेक वैदिक एवं पौराणिक ऋषियों की तपोस्थली रही है। अनेक ग्रंथों में पंचनद पर अनेक आख्यान है किंतु घना जंगल होने एवं आवागमन के मार्ग न होने से यह स्थान अंतरराज्यीय , प्रादेशिक धर्म स्थलों की तरह विकसित नहीं हो सका किंतु समय का परिवर्तन होता है , पंचनद की नदियों को पार करने के लिए पुल और सड़कों के निर्माण से परिवहन सरल हुआ , अनेक समाचार पत्र-पत्रिकाओं में पंचनद तीर्थ क्षेत्र के महत्व का प्रकाशन देशभर में कौतूहल का विषय बना परिणाम स्वरूप देशभर से अनेक ऐसे लोग जिनकी जड़ें जगम्मनपुर से जुड़ी हैं किंतु वह स्वयं अथवा उनके पूर्वज देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर यत्र-तत्र वहीं रहकर राष्ट्र निर्माण अथवा आध्यात्मिक, साहित्यिक, सामाजिक , धार्मिक कार्यों से स्वप्रतिष्ठित हुए हैं उन्होंने जब पंचनद के बारे में जाना तो उनकी भावनाएं अपने पूर्वजों के तीर्थ क्षेत्र एवं गुरुद्वारे के दर्शन को उद्वेलित हुई परिणामस्वरुप अनेक लोगों ने स्वयं पंचनद तीर्थ क्षेत्र में आकर अपनी आंखों से यहां की भव्य सौन्दर्यता को आत्मसात कर श्री बाबा साहब महाराज के दर्शन किए व पंचनद को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने की अनेक संभावनाओं पर चर्चा की।
मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारी के रूप में सेवारत रहे आईपीएस डी एस सेंगर जो मूलतः ग्राम ऊमरी के निवासी हैं किंतु एडीजी मध्य प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हो वर्तमान में इंदौर में निवास करते है अनेक बार पंचनद मंदिर पर आकर यहां की आवश्यकताओं को समझ उन्हें पूरा करने की योजना को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया है । ग्वालियर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी आर्किटेक्ट इंजीनियर प्रमोद जैन ने स्वयं पंचनद के श्री बाबा साहब मंदिर पर कई बार आकर यहां क्या-क्या अच्छा किया जा सकता है पूरी योजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारने का काम शीघ्र शुभारंभ किया जा रहा है । गुना मध्य प्रदेश निवासी अनुरुद्ध सिंह सेंगर प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं कलम के धनी ख्याति प्राप्त साहित्यकार हैं उन्होंने पंचनद विकास का संकल्प लिया वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निवास कर रहे सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी राम मनोहर सिंह जो देश भर में फ्लाइंग योगी के रूप में विख्यात हैं जिन्होंने ध्यान विज्ञान परमार्थ संस्थान की स्थापना कर देशभर में असंख्य योग शिविरों का आयोजन कर लाखों लोगों को जीवन जीने का मंत्र दिया , श्री सिंह ने पंचनद पर आकर यहां के कण-कण में व्याप्त आध्यात्मिक ऊर्जा को परखा एवं पंचनद तीर्थ क्षेत्र को ध्यान विज्ञान योग का केंद्र बनाने का संकल्प लिया । फ्लाइंग योगी श्री सिंह ने पंचनद तीर्थ के पवित्र जल में दीपदान कर श्री बाबा साहब मंदिर में विराजमान सिद्ध संत श्री मुकुंदवन महाराज की पूजा अर्चना कर मंदिर पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह सेंगर क्षत्रिय के अतिरिक्त आसपास के समस्त गांव के निवासियों का गुरुद्वारा है इसके विकास के लिए बड़ी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित करने के लिए जन-जन को भावनात्मक रूप से से जोड़कर पंचनद का विकास किया जाएगा , उन्होंने बताया कि श्री मुकुंदवन (बाबा साहब) महाराज महर्षि अष्टावक्र द्वारा प्रतिपादित सुरत शब्द योग सहित अष्टांग योगी थे । एक हजार वर्ष की गुलामी के कारण यह अद्भुत साधना विलुप्त होती जा रही है, लाखे समस्याओं का निदान करने वाली इस योग क्रिया को जन शुलभ बनाने के लिए पंचनद को ध्यान विज्ञान योग का केंद्र बना कर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके लिए संपूर्ण जनपद में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से रथ यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को पंचनद तथा सिद्ध संत श्री बाबा साहब से क्रियात्मक जोड़ने का कार्य किया जाएगा इनके अतिरिक्त गुजरात, दिल्ली ,प्रयागराज ,बलिया ,मध्य प्रदेश ,लखनऊ आदि देशभर में फैले सेंगर क्षत्रिय एवं अन्य सैकड़ों समर्थ लोग पंचनद के विकास हेतु आगे बढ़कर काम करने के लिए क्षेत्रीय समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी से संपर्क स्थापित कर चुके हैं, शीघ्र ही मंदिर के महंत श्री सुमेरवन मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से इस तीर्थ क्षेत्र को आकर्षक आकृति देने एवं इसे विकसित करने का पूरा खाका तैयार कर मूर्त रूप देने का कार्य किया जाएगा।